ट्रैफिक चालान होगा माफ! ऐसे करना होगा लोक अदालत में रजिस्ट्रेशन
चालान कैसे माफ या कम होगा?

इंदौर। जिन लोगों की गाड़ियों का चालान बकाया है उनके लिए सुनहरा मौका आ गया है। १३ सितंबर को लोक अदालत लगने वाली है जिसमें अपने पुराने ट्रैफिक चालान को थोड़ी सी फीस या फिर बिना कोई जुर्माने के माफ भी करवा सकेंगे। इसमे सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को मिलेगा जिन्होंने छोटे मोटे ट्रैफिक उल्लंघन किए है।
देशभर के अलग-अलग राज्यों में अलगी लोक अदालत की तारीख तय हो चुकी है। लोक अदालत 13 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। इस दिन सभी जिला एवं सत्र न्यायालय, उप-मंडल न्यायालय और कुछ ट्रैफिक कोर्ट्स में विशेष इंतजाम किए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मामलों का निपटारा करा सकें।
लोक अदालत में सामान्य ट्रैफिक चालान जैसे- सीट बेल्ट न लगाना, रेड लाइट तोड़ना, हेलमेट न पहनना को माफ या कम कर दिया जाता है। ध्यान रहे लोग अदालत में किसी क्रिमिनल एक्टिविटी या एक्सीडेंट में शामिल वाहन का चालान माफ नहीं होता है। Lok Adalat 2025
अगर आपका कोई ट्रैफिक चालान है, जिसे आपने अभी तक भरा नहीं है, तो लोग अदालत में आप उसे कम या माफ करवा सकते हैं। यहां पर अदालत तय करती है कि आपके केस में कितना जुर्माना कम किया जा सकता है या केस को बिना किसी जुर्माने के खत्म किया जा सकता है।
Also Read – इंदौर के 31 वाहनों का रजिस्ट्रेशन होगा निरस्त, देखिए कहीं आपकी गाड़ी तो नहीं?
इस तरह करे लोक अदालत में रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है लोक अदालत में अपने मामले की सुनवाई के लिए आप सीधे नहीं जा सकते हैं। लोक अदालत लगने से 4-5 दिन पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। Traffic challan
नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी की वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद लिंक पर क्लिक करें। फिर लीगत एड एप्लीकेशन फार्म भरें। अब आपको मांगी गई सभी पर्सनल डिटेल्स दर्ज करना होगा। आखिरी में आपको फॉर्म सबमिट करना होगा। इसके बाद आपके पास एक कन्फर्मेशन ईमेल और टोकन नंबर आएगा। इसी टोकन नंबर के जरिए आप अपनी अपॉइंटमेंट शेड्यूल कर सकते हैं।
वाहन से संबंधित सभी डाक्यूमेंट्स लेकर जाए
जिस दिन आपकी अपॉइंटमेंट हो, उस दिन लोक अदालत में जाते समय कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स साथ लेकर जाना होता है। इसमें ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन के डॉक्यूमेंट्स, टोकन नंबर और अपॉइंटमेंट लेटर, पहचान पत्र शामिल है। सभी कागजात होने से आपका केस जल्दी खत्म होगा।
source – jagran