कल होगा देश के नये संसद भवन का भव्य लोकापर्ण

विपक्ष के 20 दलों से समन्वय बैठाने की कोशिश जारी

Tomorrow there will be a grand inauguration of the country's new Parliament House
New Parliament House

नई दिल्ली। संसद की नई इमारत का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। इस इमारत में भारत की लोकतांत्रिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए एक भव्य संविधान कक्ष, संसद सदस्यों के लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, कई समिति कक्ष, भोजन क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग स्थान होगा। परियोजना को पूरा करने की मूल समय सीमा पिछले साल नवंबर थी।

आजादी के 75 साल बाद देश को नए संसद भवन की सौगात कल मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका लोकार्पण करेंगे वहीं आज दिनभर तैयारियों में ही बीत जाएगा।

उधर सेंगोल पर सियासी संग्राम जारी है। कांग्रेस-भाजपा इस पर अलग-अलग बयानबाजी कर रही है। संसद भवन के उद्घाटन के पहले सेंगोल पर विनाद छिड़ा हुआ है।

प्रधानमंत्री के हाथों हो रहे उद्घाटन को लेकर जहां सत्तारूढ़ भाजपा समेत 25 दल इनके समर्थन में हैं तो वहीं राष्ट्रपति के हाथ उद्घाटन कराने को लेकर कांग्रेस समेत सम्पूर्ण विपक्ष के 20 दलों ने इसका बहिष्कार करने का ऐलान किया है। हालांकि आज इसे लेकर समन्वय बिठाने की कोशिश जारी रहेगी।

नई संसद अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। भव्य इमारत में साज सज्जा का काम अंतिम चरण में है। हालांकि, ऐसी अटकलें हैं कि संसद की नई इमारत का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को करेंगे। तब बीजेपी सरकार अपने नौ साल पूरे करेगी।

New Parliament House, narendra modi

संसद की नई इमारत का निर्माण दो साल पहले शुरू हुआ था। सूत्रों ने बताया कि नए संसद भवन की साफ -सफाई शुरू हो गई है। लेकिन उद्घाटन पर सरकार की ओर से अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। New Parliament House

हालांकि ऐसी अटकलें हैं कि संसद की नई इमारत का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 28 मई को किया जाएगा। संसद की नई इमारत का निर्माण दो साल पहले शुरू हुआ था।

Also Read – Good NEWS: वोटर लिस्ट में खुद ही जुड़ेगा और हटेगा आपका नाम- अमित शाह

नई इमारत राष्ट्र के शक्ति केंद्र सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास का हिस्सा है। राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक तीन किलोमीटर की सड़क का नवीनीकरण, एक सामान्य केंद्रीय सचिवालय का निर्माण, प्रधानमंत्री का एक नया कार्यालय और आवास, और एक नया उपराष्ट्रपति एन्क्लेव भी केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा पूरी की जा रही इस परियोजना का हिस्सा हैं। new Sansad Bhavan

सूत्रों ने कहा- संसद की नई इमारत इस महीने के खत्म होने से पहले तैयार हो जाएगी। हालांकि, इसके उद्घाटन को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

ऐसी अटकलें हैं कि संसद की नई इमारत का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 30 मई के करीब किया जा सकता है जब भाजपा सरकार अपने नौ साल पूरे करेगी।

आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पिछले साल नवंबर में कहा था कि यह सरकार पर है कि वह इमारत के उद्घाटन की तारीख कब चुनती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2020 में नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी।

 

Posted By – Seema