श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व इस वर्ष भी पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा

सम्माननीय समाजबंधुओं,
जय श्रीकृष्ण 🙏🏻

हर्ष का विषय है कि परंपरानुसार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व इस वर्ष भी पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है, जिसमें आप सपरिवार सादर आमंत्रित हैं। कृपया पधारकर आयोजन की शोभा बढ़ाएं। 🙏🏻

कार्यक्रम विवरण
दिनांक: शनिवार, 16 अगस्त 2025
समय: सायं 7:30 बजे से
स्थान: नृसिंह मंदिर, छत्रीबाग, इंदौर

मनोहारी श्रृंगार दर्शन का लाभ लेवें

कार्यक्रम उपरांत प्रसाद वितरण होगा l

प्रसाद के यजमान:-
श्रीमती सुनीताजी रामदयालजी फरकिया

प्रतियोगिताएं एवं गतिविधियां…
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को और अधिक उल्लासमय बनाने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है।
प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार (Consolation Prize) दिया जाएगा।

राधा-कृष्ण वेशभूषा प्रतियोगिता (बच्चों हेतु)
आयु वर्ग:
▪️ श्रेणी 1: 5 वर्ष तक
▪️ श्रेणी 2: 6 वर्ष से 13 वर्ष तक
यशोदा वेशभूषा प्रतियोगिता (महिलाओं हेतु)
मटकी श्रृंगार प्रतियोगिता

🎊 इसके अतिरिक्त मटकी फोड़ एक रोचक परंपरा है जिसमें समाज के सभी आयु वर्ग के सदस्य भाग ले सकते हैं। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।

संपर्क करें:
98260 99440, 97547 99919, 90090 99599

आयोजक:
श्री जांगड़ा पोरवाल पंचायती सभा, इंदौर
संयोजक:
पोरवाल यूथ क्लब, इंदौर

PRABHAT 13 AUG 2025 https://www.prabhatsandesh.com/prabhat-13-aug-2025/