जय नर्सिग के जय घोष के साथ निकली शोभायात्रा जांगड़ा पोरवाल समाज का दो दिवसीय नृसिंह जयंती महोत्सव सम्पन्न
पोरवाल समाज का दो दिवसीय पारंपरिक नृसिंह जयंती महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष सुभाष धनोतिया एवं सचिव श्यामसुंदर राणापुरवाला ने बताया कि समाज के छत्रीबाग स्थित मंदिर में भगवान नृसिंह की अष्टधातु से निर्मित निग्रह का प्रातः 8 बजे से पंचामृत अभिषेक कर महाआरती की गई एव विशाल शोभायात्रा निकाली गई एव मंदिर में आकर्षक स्वर्गलोक का श्रृंगार किया गया ,इस आयोजन के लाभार्थी जगदीशजी कन्हैयालालजी गुप्ता खेजड़ियावाला परिवार था । उत्सव समिति ने बताया कि शोभायात्रा प्रातः 8 बजे मन्दिर परिसर से आरंभ होकर छत्रीबाग, नृसिंह बाजार, सांठा बाजार, मारोठिया बाजार होती हुई पुनः छत्रीबाग पहुची, यात्रा में भगवान नृसिंह का अष्टधातु का निग्रह सुसज्जित रथ में विराजमान था, रथ को समाज के युवा अपने हाथों से खींच कर जय नर्सिग का जय घोष कर चल रहे थे , इसके साथ ही ध्वजवाहिनी, कलश वाहिनी , पैदल चलते भक्तजनों के साथ भजन गायक प्रमोद चौहान ने अपने भजनों की प्रस्तुति दी जिस पर सभी भक्तजनो ने झूम के भजनो का आंनद लिया । महिलाएं केसरिया साड़ी एवं पुरुष श्वेत वस्त्र और केसरिया वस्त्र धारण किये चल रहे थे । शोभायात्रा मार्ग में समाजजनों द्वारा वंदनवार एवं स्वागत मंच लगाए गए । यात्रा में श्रीमती मालिनीजी गौड़, पुष्यमित्रजी भार्गव, अभिषेकजी(बबलू)शर्मा,हरीशजी विजयवर्गीय, दीपकजी (टीनू)जैन सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक इस यात्रा में उपस्थित रहे। यात्रा पश्चात महाआरती कर सभी ने महाप्रसादी ग्रहण की।