रिमझिम फुहार के बीच नव जागृति महिला मंडल की पार्टी

सभी को जय श्री कृष्णा रिमझिम फुहार के बीच नव जागृति महिला मंडल की पार्टी गरमा गरम नाश्ता और खाने के साथ बहुत ही शानदार तरीके से संपन्न हुई देवगुराड़िया मंदिर स्वामीनारायण मंदिर ओखलेश्वर हनुमान और झाड़ उखाड़ हनुमान जी के सभी ने दर्शन किए सभी ने खूब एंजॉय किया खूब फोटो खिंचवाई रेल बनाई और बहुत ही अच्छा रहा प्रोग्राम सभी पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य को बहुत-बहुत धन्यवाद