भक्ति की गंगा बहेगी, श्री नरसिंह धाम, पोरवाल परिसर

भक्ति की गंगा बहेगी, श्री शिव-हरि नाम का होगा गुणगान,
पावन कथा में पधारकर करें जीवन का कल्याण ।

कथा सोपान

आरंभ: दिनांक – 31 अगस्त 2025 (शोभायात्रा समय प्रातः 11 बजे से)

समापन: दिनांक – 06 सितंबर 2025

प्रतिदिन समय: दोप 2 से सायं 5 बजे

महा प्रसादी : 06 सितंबर 2025, रात्रि 8 बजे से

कथा स्थल :-
श्री नरसिंह धाम, पोरवाल परिसर,
नरसिंह मंदिर, छत्रीबाग, इंदौर
(साईं मंदिर के पास)

लाभार्थी परिवार :-
श्रीमति रामजानकी-हरिनारायण पोरवाल
श्रीमति कुसुम-शिवनारायण पोरवाल

निवेदक:- जांगड़ा पोरवाल पंचायती सभा