निगम द्वारा खुले में कचरा और गंदगी फैलाने वालों पर कार्यवाही स्पॉट फाइन लगाया गया

टाटा एआईजी इंश्योरेंस पर भी किया स्पॉट फाइल

The corporation took action against those who spread garbage and dirt in the open and imposed spot fines
The corporation took action against those who spread garbage and dirt in the open and imposed spot fines

इंदौर, आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार इंदौर नगर निगम द्वारा शहर में स्वच्छता बनाए रखने एवं खुले में कचरा व गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध लगातार सख्त चालानी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज झोन क्रमांक 10 एवं झोन क्रमांक 22 में दो स्थानों पर कार्यवाही करते हुए कुल ₹71,000 का स्पॉट फाइन किया गया।

झोन क्रमांक 10 के सीएसआई शिवेन्द्र सिंह सिकरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा के निर्देशन में झोन अंतर्गत स्कीम नंबर 134 क्षेत्र में खुले में कचरा फैलाया गया था। मौके पर कचरे की जांच के दौरान उसमें कुछ दस्तावेज प्राप्त हुए, जिनसे यह पुष्टि हुई कि यह कचरा वार्ड क्रमांक 40 निवासी दीपक तनवानी द्वारा फैलाया गया है।

इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए ₹31,000 का स्पॉट फाइन लगाया गया। झोन क्रमांक 22 में सहायक सीएसआई अनुज पंवार द्वारा स्वच्छता निरीक्षण के दौरान देवास नाका क्षेत्र के पास एक खुले मैदान में बड़ी मात्रा में कचरे का ढेर पाया गया।

दस्तावेजों की जांच में यह कचरा एनआरके टेक पार्क रिंग रोड स्थित टाटा एआईजी इंश्योरेंस कार्यालय द्वारा फेंका जाना पाया गया। झोनल अधिकारी आनंद रैदास के निर्देशन में निगम की टीम द्वारा संबंधित कार्यालय पहुंचकर संस्था के विरुद्ध ₹40,000 का स्पॉट फाइन किया गया।