श्री जांगड़ा पोरवाल समाज उज्जैन गणेश उत्सव कार्यक्रम एक दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा

अन्य कोई भी समाज बंधु भागवत कथा में प्रसादी वितरण हेतु सहयोग करना चाहते हैं तो समाज अध्यक्ष या सचिव को संपर्क करें
स्थान जांगड़ा पोरवाल समाज धर्मशाला दानी गेट उज्जैन
दिनांक 31 अगस्त रविवार
मुख्य सहयोगकर्ता स्वर्गीय रतनबाई मेहता, स्वर्गीय बंशीलाल जी मेहता की पुण्य स्मृति में रतनलाल जी मेहता अनिल कुमार ,संजय कुमार मेहता
( राज मेडिकल ढाबा रोड) की ओर से आरती ,पूजन फ़रियाली खिचड़ी एवं प्रसादी मेहता परिवारके सौजन्य से रहेगा
1 शैलेन्द्र कुमार ओंकारलाल जी पोरवाल
बसंत विहार उज्जैन
की ओर से 1100rs भागवत कथा में प्रसादी हेतु सहयोग
2 स्वर्गीय श्रीमती अनीता गुप्ता इंदिरा नगर की पुण्य स्मृति में भागवत कथा प्रसादी हेतु 1100 rs सहयोग ओपी गुप्ता इंदिरा नगर
3 श्रीमती संतोष वीरेंद्र जी सेठिया नानाखेड़ा की ओर से भागवत कथा में प्रसादी हेतु ₹1100 की सहयोग राशि भेंट की गई
4 श्रीमती कृष्णा देवी, डॉ विपिन, विनय एवं दीपक पोरवाल दशहरा मैदान की ओर से भागवत कथा में प्रसादी हेतु सहयोग राशि 2100/– भेंट की गई।
Also Read – पोरवाल समाज – अंतरजातीय विवाह पर बहिष्कार, समाज की स्वीकृति
5 श्री द्वारकादास जी दिनेश कुमार जी मोदी (उन्हेल वाला) ढाबा रोड वालों की ओर से भागवत कथा के अवसर पर सेवफल की प्रसादी वितरित की जाएगी
6 स्व श्यामा बाई स्व रामलाल जी कचोरी वाले की पुण्य स्मृति में पुत्र कचरूलाल जी वेद भरत, कान्हा वेद की ओर से भागवत कथा में प्रसादी में सहयोग 2100
7 स्वर्गीय श्री लक्ष्मीनारायण जी पोरवाल (घरिया) की पुण्य स्मृति में भागवत कथा प्रसादी हेतु ₹1100/- सहयोग
8 मनोरमा पोरवाल, विपिन पोरवाल, सौरभ पोरवाल – 71/3 क्षीरसागर 1100
9 स्वर्गीय श्री लक्ष्मी नारायण जी सेठिया बंबोरी भानपुरा वालों की स्मृति में डॉ.सुषमा बंशीलाल सेठिया पोरवाल
10-A श्रीहरि ओम विहार कालोनी तारामण्डल के सामने,
उज्जैन , द्वारा भागवतजी में प्रसादी हेतु 1100
10 शशिकांत पोरवाल आइसीआइसीआइ बैंक प्रबंधक 500/
11. कन्हैया लाल की घाटिया (डीलक्स हाउस) 500/
12 शिवनारायण जी राजेश कुमार जी सुरेश जी अनिल कुमार धनोतिया (मिर्ची वाले) 1100/
13. अंकित घाटिया (फैशन जोन) 500/
14 शांति कुमार जी मजावदिया (राम मेडिकल)500/
15विश्वास नंदलाल जी कामरिया (विश्वास हैंडलूम)500/
16 श्रीमती भागवंती घाटिया निलेश घाटिया यश घाटिया (श्री राम एजेंसी दवा बाजार )की ओर से 1100 रुपए भागवत कथा में भोजन प्रसादी हेतु सहयोग
17 स्वर्गीय मुकंदराम जी सत्यनारायण जी घाटिया (भेलपुरी वाले) की पुण्य स्मृति में पुत्र सचिन, सुमित घाटिया की ओर से भागवत कथा में भोजन प्रसादी हेतु ₹1100 सहयोग राशि (काफी क्लब नानाखेड़ा उज्जैन)
18 प्रहलाद जी मेहता( पिपलोदा बागला सागोदी माता वाले) 127 बेगमपुरा उज्जैन माता-पिता की पुण्य स्मृति में भागवत कथा में प्रसादी हेतु सहयोग 525/ रुपए
19 राजेंद्र जी संगीता जी कारा महिदपुर रोड ₹1100,
20 श्रीनिवास जी फरकीय विद्यानगर ₹500
21 ओम प्रकाश जी पंकज कुमार जी मनोज कुमार जी धनोतिया काजीवाड़ा₹500
22 स्वर्गीय बहन कृष्णा एवम स्वर्गीय श्री शान्तिलाल जी घाटिया पिताजी की पुण्य स्मृति में भागवत कथा में प्रसादी हेतु सहयोग राशि 1101 रुपये भेट की गई। सी एम घाटिया पंजाब नेशनल बैंक इन्दिरा नगर
23 स्वर्गीय श्रीमती राम कन्या मजावदिया की पुण्य स्मृति में बंसीलाल जी अशोक कुमार नरेंद्र कुमार मजावदिया (कुशलपुरा) त्रिमूर्ति टॉकीज ₹1100