Shivpuri: 16 लाख से ज्यादा का फर्जी भुगतान निकालने वाले इंजीनियरों को पकड़ा
शिवपुरी शिवपुरी नगर पालिका में सड़क के गड्ढे भरने के नाम पर फर्जी पेमेंट का 16.13 लाख रु. का फर्जी पेमेंट निकलने वाले दो इंजीनियर जितेंद्र परिहार (उपयंत्री), सतीश निगम (सहायक यंत्री) को पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के गिरफ्तार कर लिया है। नगर पालिका में लाखों रुपए का फर्जी भुगतान सड़क के गड्ढे भरने के नाम पर इन दोनों इंजीनियरों ने एक ठेकेदार अर्पित शर्मा के माध्यम से निकाल लिए थे।
यह फर्जीवाड़ा उस समय सामने आया जब शिवपुरी कलेक्टर को इसकी शिकायत हुई। कलेक्टर ने इस मामले में एसडीएम को जांच अधिकारी बनाया और मौका स्थल का निरीक्षण कराया। इसके बाद एसडीएम की जांच की आधार पर कलेक्टर के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने इस फर्जीवाड़ा पर एफआईआर दर्ज की थी। मामला दर्ज किए जाने के बाद नगर पालिका के दोनों इंजीनियर और ठेकेदार फरार हो गए थे। अब पुलिस ने दोनों इंजीनियरों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि ठेकेदार अर्पित शर्मा अभी भी फरार है। दोनों इंजीनियर हिमाचल में पकड़े गए- सड़क के गड्ढे फर्जी माप पुस्तिका भरकर नगर पालिका शिवपुरी में भ्रष्टाचार मामले में सहायक यंत्री निगम और उपयंत्री परिहार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एफआईआर के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए दोनों इंजीनियर धार्मिक यात्रा पर निकल गए थे। दोनों हिमाचल में पकड़े गए। पुलिस ने शिवपुरी से दोनों की गिरफ्तारी कर ली है। नगर पालिका को 16.13 लाख रु. की आर्थिक क्षति पहुंचाई- शिवपुरी शहर कोतवाली पुलिस ने 25 जुलाई की रात पटवारी की रिपोर्ट पर डीपीसी ऑफिस के सहायक यंत्री सतीश निगम, उपयंत्री जितेंद्र परिहार और नपा ठेकेदार अर्पित शर्मा के खिलाफ बीएनएस सहित भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था। सड़कों के गड्ढे भरने के नाम पर दोनों इंजीनियरों ने फर्जी माप पुस्तिका भरकर ठेकेदार को भुगतान करा दिया। नगर पालिका को 16.13 लाख रु. की आर्थिक क्षति पहुंचाई। ठेकेदार अर्पित शर्मा फरार- पुलिस द्वारा इस मामले में एफआईआर होने के साथ ही तीनों फरार हो गए थे।
गिरफ्तारी के लिए ठेकेदार अर्पित शर्मा के घर भी पुलिस ने दबिश दी। घर की तलाशी के दौरान ठेकेदार नहीं मिला। इधर दोनों इंजीनियर भी गायब हो गए थे। मामले में आखिरी गिरफ्तारी ठेकेदार अर्पित शर्मा की बची है। पुलिस अब ठेकेदार की गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है। पुलिस ने दल बल के साथ घर पर दबिश दी, उस समय ठेकेदार नहीं मिला था। पूछताछ में जुटी पुलिस- इस मामले में कोतवाली पुलिस में एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद शिवपुरी एसपी के निर्देश पर कोलारस एसडीओपी संजय मिश्रा मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने मुखबिर तंत्र की मदद से दोनों इंजीनियरों का पता लगाया। जांच में सामने आया कि दोनों धार्मिक यात्रा पर निकल गए थे। हर दिन जगह जगह रुकते और दर्शन करते। आखिरकार हिमाचल से सतीश निगम और जितेंद्र परिहार पकड़े गए। अब पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
source –