Ujjain: अनंत नारायण मंदिर एवं सत्संग हाल का नव निर्माण किया जा रहा
श्री अनंत नारायण मंदिर जांगडा पोरवाल सामाजिक ट्रस्ट उज्जैन द्वारा बुधवारिया स्थित अनंत नारायण मंदिर एवं सत्संग हाल का नव निर्माण किया जा रहा है तथा निर्माण कार्य निरंतर जारी है इसमें सभी समाज जन का सहयोग आवश्यक है सहयोग हेतु समाज जन से व्यक्ति गत संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है जो भी समाज जन भगवान् अनंत नारायण मंदिर निर्माण में सहयोग करना चाहते हैं वह ट्रस्ट के अध्यक्ष/सचिव/कोषाध्यक्ष या किसी भी ट्रस्टी को सूचित कर देंवे वह आप से संपर्क कर लेंगे महेश चौधरी एडवोकेट अध्यक्ष गोविन्द घाटिया सचिव कृष्ण कुमार पोरवाल कोषाध्यक्ष