नृसिंह मंदिर परिसर में राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ गरिमामयी उपस्थिति में मनाया

porwal youth club
porwal youth club

नृसिंह मंदिर परिसर में राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ गरिमामयी उपस्थिति में मनाया गया l जिसमें समाज के ही बच्चों द्वारा कविता की शानदार प्रस्तुति दी गई l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती कमलजी घरिया (कमल फ़ैशन) द्वारा 2100 रु. एवं श्रीमती अंजनाजी प्रमोदजी फरकिया (विजिलेंस पब्लिसिटी) द्वारा 2100 रु. की राशि पोरवाल यूथ क्लब को भेंट की गई l उपस्थित समाजजन द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन किया गया l
स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का सानंद समापन हुआ l पधारें सभी स्वजातीय बंधुओं का हार्दिक आभार l 🙏🏻

…इसी अवसर पर अत्यंत ही सुंदर कलाकृति देश-प्रेम से ओतप्रोत बनाई गई l जिसके लिए…
श्रीमती शालिनीजी पोरवाल
श्रीमती हिमानीजी धनोतिया
एवं सहयोग के लिए श्रीमती मेघाजी पोरवाल आप सभी का हार्दिक अभिनंदन l 💐

जय हिंद…🇮🇳

पोरवाल यूथ क्लब, इंदौर