Nagpanchmi 2023: 125 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग

21 अगस्त को सावन सोमवार पर नाग पंचमी

Nagpanchmi 2023: Rare coincidence after 125 years
Nagpanchmi 2023: Rare coincidence after 125 years

इंदौर। अगले सोमवार 22 अगस्त को सावन सोमवार के साथ नागपंचमी का दुर्लभ संयोग बन रहा है। सावन सोमवार को नागपंचमी पड़ने से इस दिन का महत्व और बढ़ गया है। ज्योतिषियों की मानें तो ये दुर्लभ संयोग करीब 125 साल बाद बन रहा है।

उल्लेखनीय है कि नाग पंचमी का त्यौहार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है

Also Read – अपनी राशि के हिसाब से उपाय करेंगे तो सफलता जरुर मिलेगी

इस दिन नाग देवता की पूजा करने का विधान है। हिंदू पंचाग के अनुसार 21 अगस्त को पंचमी तिथि रविवार शाम 6 बजकर 48 मिनट से शुरू होकर सोमवार 3 बजकर 55 मिनट तक रहने वाली है। सोमवार के उदय तिथि में पंचमी होने से पूरे दिन पंचमी तिथि बनी रहेगी।

नाग पंचमी के पूजन के लिेए उत्तम समय की बात करें तो यह 7 बजकर 30 मिनट से दिन के 3 बजकर 55 मिनट तक रहेगा।

इस व्रत के देव आठ नाग माने गए हैं। इस दिन में अनन्त, वासुकि, पद्म, महापद्म, तक्षक, कुलीर, कर्कट और शंख नामक अष्टनागों की पूजा की जाती है। प्रारंभ में नाग देव के चित्र, प्रतिमा या आकृति की स्थापना करें। Nagpanchmi 2023

फिर दही, दूर्वा, कुशा, गंध, अक्षत, पुष्प, जल, कच्चे दूध, रोली और चावल से नाग देव का पूजन करें व भोग लगाकर आरती करें। पश्चात नागपंचमी की कथा सुनें।

 

Posted – Pandit Kishore