जांगड़ा पोरवाल समाज विधवा/विधुर/तलाकशुदा/अधिक उम्र वाले युवक-युवतियो के लिए एक विशेष परिचय सम्मेलन

जांगड़ा पोरवाल समाज विधवा/विधुर/तलाकशुदा/अधिक उम्र वाले युवक-युवतियो के लिए एक विशेष परिचय सम्मेलन,,,

अखिल भारतीय पोरवाल महासभा एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवस विशेष प्रकरण परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमे जागडा पोरवाल समाज के विधवा/ विधुर/तलाकशुदा/ 40 वर्ष से अधिक उम्र के युवक युवतियो का परिचय समाज के वरिष्ठजनो के माध्यम से करवाकर सम्बन्ध जोडने का प्रयास किया जाएगा।

यह विशेष परिचय सम्मेलन नीमच की पावन धरा पर आगामी 17/09/2025 रविवार को आयोजित किया जाएगा।
पंजीयन शुल्क ₹500/-
अंतिम तिथि – 25-08-2025
इस सम्मेलन में महासभा के अधीनस्थ सभी संगठन अखिल भारतीय पोरवाल चैरिटेबल ट्रस्ट,श्री पोरवाल कुटुम्ब सहायक संस्था, अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन,पोरवाल बैंक शामगढ़ के सभी सम्माननीय अध्यक्ष महोदय एवं पदाधिकारी गण इस कार्यक्रम में अपने अपने अपने स्तर पर बायोडाटा भरवाए और ईमेल या व्हाट्सएप करवाकर सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाए।

आनलाइन बायोडाटा पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री मांगीलाल सेठिया की ईमेल आईडी-
[email protected] या
व्हाट्सएप नं 9981746905
पर ही भेजें ।
परिचय सम्मेलन की एक परिचय पुस्तक प्रकाशित की जा रही है जिसमे विज्ञापन दरे निम्‍नानुसार रहेगी-
अंतिम पृष्ठ (कवर पेज) पीछे बाहर की ओर – ₹21000/-
कवर पेज अंदर आगे और पीछे – 11000/-
पत्रिका मे अंदर का पुरा पृष्ठ – 5100/-
———————–

परिचय सम्मेलन विशेष सहयोगी के रूप मे
2100/- एवं ₹1100/- की राशि निर्धारित की गई जो जमा करवाकर सहयोग कर सकते है। सहयोग कर्ता समाज बन्धुओ का पत्रिका मे फोटो प्रकाशित किया जाएगा और प्रवेशिका के माध्यम से आंमत्रित किया जाएगा।
सम्मेलन को सफल बनाने हेतु प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने अपने नगर में ऐसे प्रकरण हो तो महासभा को अवगत कराएं ।
स्वयं भी प्रयास करें की युवक एवं युवतियां का बायोडाटा भेजे एवं सहयोग करें ।
अधिक जानकारी के लिए दूरभाष पर महामंत्री महोदय से चर्चा कर सकते है।
———————-
मुकेश पोरवाल
राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय पोरवाल महासभा
नरेन्द्र उदिया
राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन