जांगडा पोरवाल समाज की प्रतिभा
आराध्य पिता अशोकजी सेठिया जावरा को कैंब्रिज विश्वविद्यालय लंदन ने पीएचडी स्कॉलर (डॉक्टरेट) की उपाधि से अलंकृत किया साथ ही आपका चयन पूपिल बैरिस्टर के रूप में इनर टेंपल चेंबर में विशेष योग्यता के साथ हुआ आराध्य इस उपलब्धि के साथ बैरिस्टर के रूप में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालयो में बैरिस्टर के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे यह कीर्तिमान प्राप्त करने वाले आराध्य इस स्वर्णिम उपलब्धि के बाद देश के ख्यातिमान कानूनविदों में शुमार हो गए हे!
आराध्य के पिता अशोकजी सेठिया अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ (रजी.) नई दिल्ली के पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व वर्त्तमान कार्यकारिणी मे प्रधान संपादक के पद पर है!