Asian योगासन स्पोर्ट चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आर्टिस्टिक योगासन मे इंदौर की महिला प्रधान आरक्षक ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

इंदौर दिल्ली में आयोजित “2nd Asian योगासन स्पोर्ट चैंपियनशिप” प्रतियोगिता में इन्दौर पुलिस कमिशनरेट की और से महिला प्रधान आरक्षक बबली खाखरे ने प्रथम स्थान प्राप्त कर, इन्दौर पुलिस को गौरवान्वित किया है। 2nd एशियन
योगासन चैंपियनशिप 2025’ का आयोजन न्यू दिल्ली में 25 से 27 अप्रैल 2025 को किया गया। एशियन योगासन चैंपियनशिप 2025 में इन्दौर पुलिस कमिशनरेट (क्राइम ब्रांच) की प्रधान बबली खाखरे ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। जिनके द्वारा आर्टिस्टिक योगासन में गोल्ड मेडल प्राप्त कर अपने देश और इंदौर पुलिस का
नाम रोशन किया। ईस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने महिला प्रधान आरक्षक के शानदार प्रदर्शन की सराहना कर उन्हे बधाई देकर, उन्होंने कहा कि आगे भविष्य में भी वो ऐसे ही अपना व पुलिस परिवार का नाम रोशन करें तथा भविष्य के लिए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी ।