Haridwar Big News: मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 लोगों की मौत

हरिद्वार हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। मंदिर में परिसर में भक्तों के उमड़े सैलाब में पहले दर्शन की चाहत में एक दूसरे में धक्का मुक्की शुरु हुई, इसके बाद लोग गिरने लगे और भगदड़ मचना शुरु हो गई। भगदड़ में जमीन पर गिरे लोगों में 6 की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हैं उनका इलाज चल रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हादसा सुबह दर्शन के समय हुआ, जब मंदिर परिसर में अचानक भीड़ का दबाव बढ़ गया। कई लोग फिसलकर गिर गए और उनके ऊपर अन्य श्रद्धालु चढ़ते चले गए। मंदिर प्रशासन और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन हादसे के कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। अधिकारियों ने कहा कि भीड़ प्रबंधन में चूक की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हादसे के समय मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे, जो दर्शन के लिए दूर-दराज से आए थे। Mansa Devi temple accident
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा, ‘हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। उत्तराखंड एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं। गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया, हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बाद मची भगदड़ में 6 लोगों की मृत्यु हो गई। मैं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूं। घटना की विस्तृत रिपोर्ट का इंतज़ार है।
source – ems