Good NEWS: वोटर लिस्ट में खुद ही जुड़ेगा और हटेगा आपका नाम- अमित शाह

Good News: Your name will automatically be added and removed from the voter list – Amit Shah
Good News: Your name will automatically be added and removed from the voter list – Amit Shah

नई दिल्ली। सरकार जन्म और मृत्यु से जुड़े आंकड़ों को वोटर्स लिस्ट से जोड़ने के लिए संसद में एक विधेयक लाने की योजना बना रही है।

भारत के महापंजीयक और जनगणना आयुक्त के कार्यालय जनगणना भवनका उद्घाटन करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जनगणना एक ऐसी प्रक्रिया है जो विकास के एजेंडे का आधार बन सकती है।

उन्होंने कहा कि डिजिटल, पूर्ण और सटीक जनगणना के आंकड़ों के बहुआयामी लाभ होंगे।

जनगणना के आंकड़ों पर आधारित योजना से यह सुनिश्चित होता है कि विकास गरीब से गरीब व्यक्ति तक पहुंचे।

शाह ने यह भी कहा कि यदि जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र के आंकड़ों को विशेष तरीके से संरक्षित किया जाए तो विकास कार्यों की समुचित योजना बनाई जा सकती है। इसके बाद जल्द काम शुरू होगा।

Also Read – Adani Group: 2 अरब डॉलर से ज्यादा का कर्ज चुकाने के लिए विदेशों में कंपनियों की हिस्सेदारी बेचने की तैयारी

अमित शाह ने कहा, ”मृत्यु और जन्म रजिस्टर को वोटर्स लिस्ट से जोड़ने के लिए एक विधेयक संसद में पेश किया जाएगा. इस प्रक्रिया के तहत, जब कोई व्यक्ति 18 साल का होगा, तो उसका नाम स्वत: मतदाता सूची में शामिल हो जाएगा.

इसी तरह, जब किसी व्यक्ति की मृत्यु होगी, तो वह जानकारी स्वत: ही निर्वाचन आयोग के पास जाएगी, जो मतदाता सूची से नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू करेगा.