चतुर्थी पर गणेशजी को लगेगा सवा लाख मोदक का भोग

20 रसोइये कर रहे तैयार, संस्थाएं देगी सामग्री

Ganeshji will be offered 1.25 lakh modak on Chaturthi.
Ganeshji will be offered 1.25 lakh modak on Chaturthi.

इंदौर। हर साल की तरह इस बार भी गणेश चतुर्थी पर खजराना गणेश मंदिर में सवा लाख मोदक का निर्माण किया जाएगा। यह मोदक प्रसादी भगवान गणेश को अर्पित कर भक्तों को बांटी जाएगी। मोदक निर्माण में 20 से 25 रसोइयों की मदद ली जाएगी। मोदक निर्माण की सामग्री अग्रवाल समाज सहित कई अन्य संगठन के भक्तगण करेंगे।

मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि भगवान गणेश को साल में दो बार सवा लाख मोदक, लड्डू का भोग लगाया जाएगा। तिल चतुर्थी पर लड्डू चढ़ाए जाते हैं। 7 सितम्बर को गणेश चतुर्थी पर कलेक्टर आशीषसिंह भगवान गणेश की पूजा अर्चना के बाद मोदक अर्पित करेंगे। कल मंदिर प्रशासक ने भट्टी पूजन कर मोदक निर्माण कार्य शुरू कराया था। khajrana ganesh

Also Read – युवा ईशान के हौसलों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से मिली उड़ान

मोदक निर्माण में चयनित रसोइयों के अलावा बाहरी लोगों की भी मदद ली जा सकती है। वे भी मोदक बनाने में श्रमदान कर सकते हैं। बता दें, मंदिर की प्रसिद्धि इतनी है कि हर साल यहां दानपेटियों में 3 करोड़ रुपए से अधिक की राशि आती है। यह राशि विकास कार्यों पर खर्च होती है। गणेश चतुर्थी पर मोदक प्रसादी का वितरण सुबह से शाम तक भक्तों को कतार लगाकर किया जाएगा। ganesh chaturthi 2024

खजराना सर्विस रोड होगी दुरुस्त-इंदौर। खजराना फ्लायओवर ब्रिज के कारण सर्विस रोड बदहाल हो गया है। यहां बारिश का पानी भराने से वाहन चालकों को आवाजाही में परेशानी आती है। परेशानी को दूर करने पिछले दिनों निगम ने इंदौर विकास प्राधिकरण की 7 करोड़़ की राशि दी थी। राशि मिलने के बाद अब तक सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई। जबकि, चार दिन बाद गणेश चतुर्थी होने पर बड़ी संख्या में सर्विस रोड से भक्तगण आवाजाही करेंगे।