पूर्व पार्षद स्व. श्री राजेश जोशी पुण्य स्मरण समारोह मंत्री, महापौर द्वारा जोशी की प्रतिमा पर माल्यार्पण

इंदौर, जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौर ने बताया कि पूर्व पार्षद स्व. राजेश जोशी जी की 27वीं पुण्यतिथि अवसर पर आज सुभाष नगर चौराहा स्थित झोनल कार्यालय परिसर में नगर निगम इंदौर द्वारा पुण्य स्मरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माननीय नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मैन्दोला, सभापति मुन्नालाल यादव, महापौर परिषद सदस्य राजेंद्र राठौर, पार्षदगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा सुभाष नगर चौराहे पर स्थापित पूर्व पार्षद स्व. श्री राजेश जोशी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात सामाजिक सरोकार से जुड़े वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 100 महिलाओं को स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीनें* , जरूरतमंद बच्चों को 50,000 कॉपियां तथा निशक्तजन को ट्रायसिकल वितरित की गईं। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्व. श्री राजेश जोशी जी जनसेवा और ईमानदारी के प्रतीक थे। उन्होंने सदैव गरीब एवं मध्यम वर्ग के हित में कार्य किया और अभावग्रस्त लोगों की सेवा को प्राथमिकता दी। मंत्री जी ने कहा कि स्व. जोशी जी की स्मृति में प्रतिवर्ष नगर निगम द्वारा असहाय एवं जरूरतमंदों के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाना सराहनीय है। उन्होंने महापौर भार्गव एवं नगर निगम टीम को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्व. श्री जोशी जी का नाम ही उनके कार्यों की पहचान है। कठिन परिस्थितियों और संघर्ष के समय में भी उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए निष्ठा एवं तपस्या के साथ कार्य किया। उन्होंने कहा कि हम सभी उनके बताए मार्ग पर चलते हुए समाजहित के कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाएंगे। महापौर ने इस अवसर पर 100 महिलाओं को स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीन, 50 हजार कॉपियों और निशक्तजन को ट्रायसिकल वितरण की जानकारी देते हुए लाभार्थियों को शुभकामनाएं दीं। विधायक रमेश मैन्दोला एवं महापौर परिषद सदस्य श्री राजेंद्र राठौर ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पूर्व पार्षद स्व. श्री राजेश जोशी जी की पुण्यतिथि पर इस सामाजिक सरोकार वाले कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, बच्चों को शिक्षा सामग्री उपलब्ध कराना एवं निशक्तजन को सहयोग प्रदान करना है।
कार्यक्रम में सभापति मुन्नालाल यादव, पार्षद जीतु यादव, सचेतक कमल वाघेला, हरिनारायण यादव, उत्तम सिंह, पूर्व पार्षद राजकपुर सुनहरे सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे, नागरिक एवं नगर निगम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।