मौसम की मार तूफान की वजह से इंदौर एयरपोर्ट पर अफरा तफरी

heavy rain indore
heavy rain indore

इंदौर में आए बे मौसम तूफान की वजह से पूरा इंदौर से है हलकान हो रहा है यहां तक की एयरपोर्ट पर भी अफरा तफरी मची हुई है एयरपोर्ट की बिजली 3 घंटे तक बंद रही तथा यात्री लोग परेशान होते रहे बिजली बंद होने की वजह से सेकंड काउंटर की बेल्ट और स्केल भी बंद रहे जिसकी वजह से शारजाह जाने वाली यात्री और हैदराबाद और बेंगलुरु जाने वाले यात्री भी काफी परेशान होते रहे जिसकी वजह से एयरपोर्ट पर काफी भीड़ जमा हो गई।