शहर में यातायात प्रबंधन में सराहनीय कार्य करो और इनाम पाओ 05 पुलिस कर्मियों को मिला पारितोषिक

इंदौर पुलिस कमिश्नरेट में आम नागरिकों के लिए बेहतर पुलिसिंग को ध्यान मे रखते हुए, इसके लिए अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर के निर्देशन मे साप्ताहिक कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसके तहत ऐसे अधिकारी/ कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जा रहा है, जिन्होंने पुलिसिंग के अपने कर्तव्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया हो। साप्ताहिक पुरस्कार कार्यक्रम के अंतगर्त आज पलासिया स्थित कार्यालय में पुलिस आयुक्त नगरीय संतोष कुमार सिंह द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले निम्न 05 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरुस्कार से सम्मानित कर बधाई दी और उन्हें आगे भी ऐसे ही बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह व उपस्थित अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी पुरुस्कृत पुलिसकर्मियों के कार्य की सराहना कर उनका हौसला बढ़ाया।
पुरुस्कृत पुलिसकर्मी-
1 सउनि साहब सिंह जाट,
2.म आर. 2824 संध्या पोरवाल
3.म आर. 259 टोनिका मौर्य,
4 म आर. 4370 ममता,
5.म आर. 4467 अरुणा ढाकरें -सभी पदस्थ यातायात प्रबंधन पुलिस इंदौर । म आर. अरुणा ढाकरें द्वारा सड़क पर घायल व्यक्ति की मदद करने पर तथा उपरोक्त पुलिस कर्मियों द्वारा शहर में विभिन्न चौराहों पर बेहतर यातायात प्रबंधन व व्यवस्था में सराहनीय कार्य किया गया है।