दिलीप धनराज गुप्ता सम्मानित

आज नई दिल्ली में भारत रक्षा मंच के 14वं स्थापना दिवस पर #हिंदूधर्मयोद्धा_सम्मान मंच के संस्थापक एवं संघ प्रचारक आदरणीय श्री सूर्यकांत केलकर जी सहित कई गणमान्य के कर कमलों से प्राप्त हुआ। राष्ट्रीय गौ सेवा संघ में लगातार युवाओं की भागीदारी और गौ सेवा गतिविधियों में निरंतर सक्रियता को समर्पित ये सम्मान और अधिक ऊर्जा बनाएं रखेगा।