Depalpur News: भगवान नरसिंह मंदिर के जीर्णोद्धार का संकल्प लिया

Depalpur News: Pledged to renovate Lord Narasimha Temple
lord narsingh

देपालपुर। नगर के बीचों-बीच स्थित अति प्राचीन भगवान नरसिंह मंदिर के जीर्णोद्धार का संकल्प मंदिर के पुजारी गोपाल दास जी बैरागी बंटी बैरागी द्वारा लिया गया जिसमें नगर के सभी नरसिंह भक्तों द्वारा मंदिर के जीर्णोद्धार के संकल्प का बीड़ा उठाया बुधवार का दिन यज्ञ पूजा हवन कर मुख्य पुजारी द्वारा मूर्ति पूजन कर भगवान की मूर्ति को अपनी जगह से हिलाकर नवीन मंदिर का संकल्प लिया मंदिर के मुख्य पुजारी गोपाल दास जी बैरागी बंटी जी बैरागी द्वारा 15 लाख रुपए रतन लाल जी सोनी द्वारा 11 लाख रुपए 1.5 लाख रूपए पवन विजयवर्गीय 72 हजार हिम्मत जी जैन 51 हजार जगदीश गोयल 11 हजार मनभावन मामाजी 11 हजार उत्तम दास बैरागी 11 सचिन बैरागी 11 हजार दीपक शर्मा द्वारा हाथों हाथ घोषणा की गई आगे भी और भगवान नरसिंह के भक्तों द्वारा सहयोग मिलता रहेगा ऐसा महंत गोपाल दास जी बैरागी ने बताया