किराया एक रुपया कम करने 6 अगस्त को होगा निर्णय

इंदौर। एआईसीटीएसएल ने एक माह पहले शहर में संचालित सभी बसों के किराये पर एक रुपए की वृद्धि कर दी है। पहले जिस यात्री को 10 रुपए चुकाना पड़ते थे, उसे अब 11 रुपए देना पड़ रहे है। एक रुपए खुल्ले को लेकर रोजाना यात्री और कंडक्टर के बीच विवाद होता है। इस विवाद का निपटारा आगामी 6 अगस्त को हो सकता है। एआईसीटीएसएल की बोर्ड बैठक में बढ़े हुए एक रुपए के किराये को कम किया जाने का प्रस्ताव रखा जाएगा। प्रस्ताव पर सहमति बनाने के बाद इसका निर्णय होगा।
शहर में बीआरटीएस और उसके बाहर 400 से अधिक बसें चलती है। इन बसों का किराया लंबे समय बाद बढाया है।एआईसीटीएसएल की किराये बढाये जाने की योजना सफल होने के बजाय विफल होने लगी है। इसके पीछे मुख्य कारण बढ़ा हुआ किराया एक रुपया बन गया है। न तो यात्री के पास एक रुपए खुल्ले रहते है और न ही कंडक्टर के पास खुल्ले पैसे रहते है। इसी एक रुपए को लेकर यात्री और कंडक्टर में विवाद होते है। aictsl
आनलाइन पेमेंट के दौरान जरूर एक रुपए का किराया आसानी से चुकाया जाता है, लेकिन जो यात्री टिकट विंडो से नहीं बैठते है वे रोजाना इसे लेकर विराध करते है। एआईसीटीएसएल के पास भी यात्री और कडंक्टर के विवाद की शिकायतें रोज पहुंच रही है। शिकायतों का निराकरण करने के लिए अब एआईसीटीएसएल ने निर्णय लिया है कि वे ऐसे अपनी बोर्ड बैठक में रखेंगे। बैठक में किराया कम करने पर सहमति बनी तो कम कर दिया जाएगा। यदि नहीं बनी तो बढे हुए किराये के लिए जल्द ही क्यू आर कोर्ड शुरू करेंगें जिससे यात्री स्क्रेन कर किराया चुका देगा।
source – ems