Crime News: शराब पिलाने की बात पर से हुई हत्या के प्रयास की घटना 2 आरोपी गिरफ्तार

crime news indore
crime news indore

इंदौर शहर मे हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी, लूट, डकैती एवं संपत्ति संबंधी अपराधों में अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर विधिसम्मत कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए गए थे । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस थाना हीरानगर द्वारा दिनांक 13/05/2025 को थाना क्षेत्र में हुई हत्या के प्रयास के 02 आरोपियों को अपराध पंजीबद्ध के 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

दिनांक 13/05/25 को मजरुह दीपेश सिंह भदौरिया पिता स्व. महेन्द्र सिंह उम्र 28 साल नि. न्यू गौरी नगर इंदौर द्वारा रिपोर्ट लिखाई गई थी कि शाम के समय जब मैं अपने घर से खातीपुरा वाईनशाप पर अपने दोस्त के साथ शराब लेने गया था, वहां दुकान के सामने मुझे रवि नरगावे, काशी सूर्यवंशी और अंकुर भदौरीया मिले, जो मुझे पहले से जानते थे। इसी दौरान अंकुर भदौरिया एवं काशी ने मुझसे बोला कि आज तू हमको दारु पिला, तो मैंने उनसे कहा कि मैं क्यूं शराब पिलाऊं, मैं मेरे दोस्त के साथ आया हूँ ।

इसी बात पर से अंकुर, काशी एवं रवि मुझे मां बहन की गंदी – गंदी गालियां देने लगे, मैंने उन्हे गालियां देने से मना किया तो वे नही माने। विवाद से बचने के लिये मैं मेरे दोस्त के साथ खातीपुरा वाईनशाप से निकलकर गौरी नगर पटेल मार्केट आ गये। तभी कुछ देर बाद अंकुर भदौरिया, रवि नरगावे और काशी सूर्यवंशी तीनों वहां पर आ गये और मेरे साथ मारपीट शुरु कर दी।

मैंने उसकी मारपीट का विरोध किया तो अंकुर ने अपने पेंट की जेब से एक चाकू निकाला और मुझ पर जान से मारने की नियत से हमला करते हुए सीने पर वार किया लेकिन मैंने बचने का प्रयास किया तो चाकू मेरे बांयी बगल के पास लगा, इतने में रवि और काशी ने मुझे पकड़ लिया तथा अंकुर ने मुझ पर चाकू से कई वार किये जो मुझे पेट, बगल, हाथ व पैर में लगे। प्रथम दृष्टया अपराध धारा 109, 296, 115(2), 351(2), 3(5) B.N.S.का होना पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी कड़ी में दिनांक 15.05.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की गौरी गनर पटेल मार्केट से हुई चाकू बाजी के आरोपी संदिग्ध हालत में एम.आर.10 ब्रिज के पास खड़े है। crime news indore

मुखबिर की सूचना पर से पुलिस टीम का गठन किया जाकर, मुखबिर के बताये स्थान एवं उसके हुलिये से अवगत कराकर रवाना किया गया, जहां पर 02 व्यक्ति संदिग्ध हालत में खड़े मिले, जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा गया उनके नाम पता पूछने पर रवि उर्फ हाईफाई पिता किशोर नरगावे एवं काशीराम पिता स्व. भगवानदास सूर्यवंशी बताया। आरोपियों से उक्त अपराध के सम्बंध में कड़ाई से पूछताछ की गयी तो आरोपियों ने दिनांक 13/05/2025 को हत्या के उद्देश्य से मजरूह दीपेश भदौरिया से जान से मारने की घटना को कबूला। आरोपियों के विरुद्ध संपूर्ण विधिसम्मत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों
रवि उर्फ हाईफाई पिता किशर नरगावे उम्र 26 साल नि. 47 आदिनाथ नगर जिला इंदौर। 2.काशीराम पिता स्व. भगवानदास सूर्यवंशी उम्र 35 साल नि. 169 आदिनाथ नगर जिला इंदौर। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी. पी.एल. शर्मा, सउनि. रामसिंह मौर्य, प्र.आर. अनुज, आर. राघवेन्द्र सिंह, आर. जगदीश, आर. विश्वरतन, आर. रविपाल, आर. धिरेन्द्र सिंह, आर. इन्द्रप्रताप की सराहनीय भूमिका रही है।