राजवाड़ा पर मुख्यमंत्री ने लोकतंत्र सेनानियों का किया सम्मान

cm in indore
cm in indore

इंदौर । आजादी के तिरंगा अभियान का राजवाड़ा ,इंदौर पर आयोजित भव्य और रंगारंग शुभारम्भ के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के करकमलों से इंदौर के पांच लोकतंत्र सेनानियों का सार्वजनिक सम्मान किया गया। cm in indore

इस मौके पर सम्मानित मीसाबंदी में प्रमुख रूप से लोकतंत्र सेनानी संघ के जिला अध्यक्ष गिरीश शर्मा आदित्य, प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश अग्रवाल, पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा, बालकृष्ण अरोरा एवं वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल राही को मुख्यमंत्री ने शॉल तथा श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने लोकतंत्र सेनानियों के संघर्ष और जीवटता को नमन भी किया। हजारों नागरिकों की उपस्थिति में ,प्रदेश के वरिष्ठ केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं समस्त विधायको की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा के निर्देशन में समारोहपूर्वक लोकतंत्र सेनानियों का अभिनंदन किया गया।