राखी के पहले भाजपा नगर टीम की होगी घोषणा
सभी विधानसभा इलाके से नामों की सूची भोपाल पहुंची

इंदौर । भाजपा नगर टीम की तैयारी हो गई और सभी विधानसभा से अलग-अलग नामों की एक सूची भाजपा प्रदेश कार्यालय पर पहुंच गई है। इस पर मंथन संभवत: 30 जुलाई के आस-पास होगा। यह लगभग तय माना जा रहा है कि किसी भी हालत में राखी के पहले नगर टीम की घोषणा कर दी जाए ताकि निगम मंडलों की भी घोषणा हो सकती है।
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तमाम प्रयासों के बावजूद अधिकतर विधानसभा में विधायकों की मर्जी चली और उसी मर्जी से ही नाम ऊपर पहुंचे हैं इसलिए विरोध के स्वर भी तेज हो चले हैं। फिलहाल महामंत्री में सबसे अधिक टसल है तो उपाध्यक्ष के लिए भी कोशिश की जा रही है। विधानसभा क्षेत्र 1 से लेकर 6 तक में विधायकों के साथ-साथ कुछ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की पसंद के भी नाम ऊपर भेजे गए हैं। वहीं दूसरी ओर संघ कोटे से भी नाम गए हैं तो सांसद भी अपनी पसंद यहां से भोपाल तक पहुंचा चुके हैं। अब तैयारी यह है कि जिन नामों की एक सूची तैयार की गई है उसको लेकर बैठक होना है। इस बैठक में विधायकों व अन्य नेताओं को दूर रखा गया है। संगठन के पदाधिकारी ही इस पर विचार करेंगे और सिलसिलेवार भाजपा नगर अध्यक्ष से चर्चा हो चुकी है। अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल अपने अनुसार तय कर सकते हैं।
Also Read – Big News: बगैर हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल पम्पों से नहीं मिलेगा पेट्रोल
इस तरह के मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी के साथ-साथ संघ संगठन से जुडे नेताओं की उपस्थिति में ही नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा और यह भी तय माना जा रहा है कि इस मामले को लेकर जल्द ही पटा पेक्ष हो सकता है। राखी के पहले संभवत भाजपा अगर टीम की घोषणा हो सकती है क्योंकि भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा के बैठने के बाद से काफी समय हो गया है और तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। यह भी पार्टी की मंशा है कि जल्द ही इसको लेकर 30 जुलाई के आस-पास एक बड़ी बैठक होगी। वहीं दोबारा अगर पूरी तरह से सहमती नहीं बनती है तो 3 से 4 अगस्त को फिर बैठक होने के साथ ही घोषणा होने जा रही है। यह तय माना जा रहा है कि इस बार घोषणा पूरी तरह से भोपाल से ही होगी और नगर टीम में काम करने के लिए सभी को तैयार भी मौके पर ही किया जा सकता है।
फिलहाल देखा जाए तो भाजपा प्रदेश कार्यालय में शहर और जिले के अध्यक्षों की चर्चा के साथ ही नामों की सूची पहुँच गई है। अब इस पर मंथन चलेगा। यह भी संभावना प्रबल है कि इस बार बैठक में प्रदेश के मंत्रियों को भी शामिल किया जा सकता है लेकिन विधायकों की मर्जी पहले ही पूछ चुके हैं इसलिए विधायक शामिल नहीं होंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल मुख्यमंत्री मोहन यादव हितानंद शर्मा संगठन की ओर से रहेंगे तो वहीं दूसरी ओर अलग-अलग तरह और अलग-अलग इलाकों में चर्चा के बाद संगठन मंत्री अजय जामवाल भी मौजूद रहेंगे। यही कारण है कि सभी नामों पर चर्चा चर्चा होगी और उसके बाद ही घोषणा की जा सकती है। फिलहाल यह भी कहा जा रहा है कि सबसे अधिक टसल महामंत्री और उपाध्यक्ष के पद पर है जिसमें भाजपा नगर टीम में 3 महामंत्री रहेंगे। यही कारण है कि उन पर मंथन होना शेष पार्टी सूत्रों के अनुसार किसी भी हालत में पार्टी राखी के पहले भाजपा नगर टीम की घोषणा कर सकती है। वही निगम मंडलों में नियुक्ति भी तैयारियां चल रही है।