Big News: सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, 10 उग्रवादी मार गिराए

Major action by security forces, 10 militants killed
Major action by security forces, 10 militants killed

इंफाल। मणिपुर के चंदेल जिले में असम राइफल्स के साथ मुठभेड़ में दस उग्रवादी मारे गए है। सुरक्षा बलों ने बुधवार रात यह जानकारी दी। भारतीय सेना ने कहा कि भारत-म्यांमार सीमा के नजदीक चंदेल जिले के न्यू समतल गांव के पास सशस्त्र कैडरों की आवाजाही के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर स्पीयर कोर के तहत असम राइफल्स इकाई ने अभियान शुरू किया, जो अभी भी जारी है। manipur

सेना की पूर्वी कमान ने एक्स के माध्यम से बताया कि भारत-म्यांमार सीमा के पास चंदेल जिले के खेंगजॉय तहसील के न्यू समतल गांव के पास सशस्त्र कैडरों की आवाजाही की विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर, स्पीयर कोर के तहत असम राइफल्स इकाई ने 14 मई 2025 को एक अभियान शुरू किया। सेना ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान संदिग्ध उग्रवादियों ने सैनिकों पर गोलीबारी की।

जिसका सुरक्षा-बलों में तुरंत जवाब दिया। सेना ने बयान में कहा कि इसके बाद हुई गोलीबारी में 10 उग्रवादी मारे गए और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। सुरक्षा बलों ने अभी तक ऑपरेशन में मारे गए उग्रवादियों की पहचान नहीं बताई है।

source – agency