Big News: फुटबॉलर मेसी भारत आयेंगे

messi will come india
messi will come india
messi will come india
messi will come india

कोलकाता  अर्जेटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनन मेसी इस साल के अंत में भारत दौर पर आयेंगे। मेसी 13 से 15 दिसंबर के बीच अपने तीन दिन के भारत दौरे पर कोलकाता, दिल्ली और मुंबई जाएंगे। मेसी का कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर सम्मान भी किया जाएगा।

अपने भारत दौरे में वह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर, महेन्द्र सिंह धोनी , विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ क्रिकेट भी खेलते दिखेंगे। इस मुकाबले में मेसी को फुटबॉल की जगह पर क्रिकेट खेलते हुए देखने का आनंद लोगों को मिलेगा। क्रिकेट और फुटबॉल दोनो के ही प्रशंसकों के लिए एक अलग अहसास होगा।

मुम्बई क्रिकेट संघ (एमसीए) के एक अधिकारी ने कहा है कि मेसी 14 दिसंबर को वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। संभावना है कि वह पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों के साथ एक क्रिकेट मैच भी खेलेंगे। साथ ही कहा कि आयोजक आने वाले समय में पूरा कार्यक्रम जारी करेंगे। मेसी इससे पहले साल 2011 में भारत आए थे। तब उन्होंने कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में वेनेजुएला के खिलाफ एक मैत्री मैच खेला था। ऐसे में एक दशक से अधिक समय बाद भारत आ रहे मेसी को देखने के लिए प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं। भारत में भी मेसी के प्रशंसकों की तादाद करोड़ों में है।

source – ems