जांगड़ा पोरवाल समाज द्वारा एक दिवसीय श्रीमद् भावगत कथा का भव्य आयोजन किया गया
जांगड़ा पोरवाल समाज उज्जैन के तत्वाधान में पोरवाल महिला मण्डल एवं युवा संगठन द्वारा एक दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया।
आगे जानकारी देते हुए सचिव विनय पोरवाल ने बताया कि आज के समय में समयाभाव के कारण सात दिन तक भागवत कथा का श्रवण कठिनाई भरा लगता हैं इसी बात को ध्यान में रखते हुए उज्जैन विकास प्राधिकरण से रिटायर्ड श्री राधेश्यामजी सोलंकी द्वारा 150 पृष्ठों की हस्तलिखित जिसमें 18 हजार श्लोकों का सार हैं, तैयार की गई हैं उनके श्रीमुख से भागवत कथा का श्रवण कर सभी समाजबंधुओं द्वारा भरपूर धर्मलाभ एवं पुण्य अर्जित किया।
कथा के मुख्य जजमान स्व. रतनबाई मेहता, स्वर्गीय बंशीलाल मेहता की पुण्य स्मृति में रतनलाल मेहता, अनिल एवं संजय कुमार मेहता (राज मेडिकल, ढ़ाबा रोड़) के सौजन्य से पूजन-आरती एवं फरियाली खिचड़ी व प्रसादी का आयोजन हुआ। इसके अलावा 51 समाजबंधुओं द्वारा भोजन-प्रसादी में सहयोग राशि प्रदान की गई।
इस अवसर पर समाज अध्यक्ष राजेश मजावदिया, महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती वंदना डबकरा, सचिव श्रीमति किरण चौधरी, इंदु मेहता, ज्योति धनोतिया, रीना पोरवाल, संतोष घाटिया, पवन पोरवाल, कचरुलाल वेद, कन्हैयालाल घाटिया, शिवलाल धनोतिया, डॉ विपिन पोरवाल, डॉ कमलेश फरक्या, गोवर्धनलाल मेहता, रितेश पोरवाल, राजा मजावदिया, गोविंद रत्नावत, रेखा पोरवाल, हीरामणी पोरवाल, सखी ग्रुप की सदस्य आदि समाजजन उपस्थित थें।