नागपंचमी पर बन रहे दो शुभ संयोग, इस तरह करे पूजा मिलेगा विशेष फल

nagpanchmi नागपंचमी सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन नागदेवता की पूजा की जाती है। इस बार नागपंचमी २१ अगस्त सोमवार को है। सोमवार होने से इस पर्व का विशेष महत्व बन जाता है।
नागपंचमी के दिन विशेष संयोग भी बन रहे हैं। पंचमी की तिथि २० अगस्त रविवार ९.०३ मिनट से शुरु हो जाएगी और यह २१ अगस्त को सोमवार रात ९.५४ तक रहेगी। इस दिन शुभ योग में तक्षक पूजा की जाएगी।
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक इस दिन पूरे समय पूजन मुहुर्त रहेगा तथा दो शुभ-शुक्ल योग भी है इस दिन। इस वर्ष नागपंचमी के दिन दो शुभ संयोग बन रहे हैं २१ अगस्त को प्रात:काल से लेकर रात ९ बजकर ४ मिनट तक शुभ योग है।
उसके बाद से शुक्ल योग प्रारंभ होगा जो पूरी रात तक है। इस दिन का अभिजित मुर्हुत सुबह ११ बजकर ५५ मिनिट से लेकर दोपर १२ बजकर ३५ मिनिट तक है।
Also Read –Nagpanchmi 2023: 125 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग