जांगड़ा पोरवाल समाज का दो दिवसीय नृसिंह जयंती महोत्सव 3 एवं 4 मई को मनाया जावेगा

पोरवाल समाज का दो दिवसीय पारंपरिक नृसिंह जयंती महोत्सव 3 एवं 4 मई को धूमधाम से मनाया जाएगा। अध्यक्ष सुभाष धनोतिया एवं सचिव श्यामसुंदर राणापुरवाला ने बताया कि 3 मई को समाज के छत्रीबाग स्थित मंदिर में भगवान नृसिंह की अष्टधातु से निर्मित निग्रह का प्रातः 8 बजे से पंचामृत अभिषेक कर महाआरती की जाएगी एव 4 मई को विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी इस आयोजन के लाभार्थी जगदीशजी कन्हैयालालजी गुप्ता खेजड़ियावाला परिवार होगा। उत्सव समिति संयोजक मोहनलाल धनोतिया एवं श्रीराम मांदलिया ने बताया कि शोभायात्रा प्रातः 8 बजे मन्दिर परिसर से आरंभ होकर छत्रीबाग, नृसिंह बाजार, सांठा बाजार, मारोठिया बाजार होती हुई पुनः छत्रीबाग पहुँचेगी, जहाँ महाआरती होगी। यात्रा में भगवान नृसिंह का अष्टधातु का निग्रह सुसज्जित रथ में विराजमान रहेगा , रथ को समाज के युवा अपने हाथों से खींच कर चलेंगे , इसके साथ ही ध्वजवाहिनी, कलश वाहिनी , पैदल चलते भक्तजनों के साथ भजन गायक प्रमोद चौहान रहेंगे। महिलाएं केसरिया साड़ी एवं पुरुष श्वेत वस्त्र और केसरिया वस्त्र धारण करेंगे। मार्ग में वंदनवार एवं स्वागत मंच लगाए जाएंगे। यात्रा पश्चात आरती एवं प्रसाद वितरण होगा। समाज की पंचायती सभा ने अधिक से अधिक समाजजन से कार्यक्रम में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।