Big Accident: पश्चिम बंगाल के जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 10 तीर्थयात्रियों की मौत

10 pilgrims died in a tragic road accident in West Bengal district
10 pilgrims died in a tragic road accident in West Bengal district

बर्धमान   स्वतंत्रता दिवस की सुबह पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। सभी मृतक बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसा सुबह करीब 7 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 पर फागुपुर के पास हुआ, जब गंगासागर से लौट रही एक बस खड़े ट्रक से टकरा गई।

बस में 5 बच्चों समेत 45 यात्री सवार थे, जो गंगा स्नान के बाद बिहार लौट रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई यात्री अंदर फंस गए। मृतकों में 2 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल हैं। road accident in West Bengal

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। गंभीर रूप से घायलों को एंबुलेंस से बर्धमान मेडिकल कॉलेज और नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। क्रेन की मदद से बस को ट्रक से अलग किया गया और फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया।

प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि ट्रक का बिना चेतावनी सड़क किनारे खड़ा होना और बस की तेज रफ्तार इस भीषण हादसे की वजह बनी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

source – ems