Accident: क्रेन की टक्कर से महिला की मौत

इंदौर 31 जुलाई आज सुबह एरोड्रम थाना अंतर्गत एक मंदिर के सामने सडक़ पार कर रही महिला को क्रेन कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक क्रेन छोडक़र भाग गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना अखंड धाम के सामने सुबह 8:55 बजे के लगभग की है। पुलिस के मुताबिक मंदिर के सामने सडक़ पार कर रही महिला को क्रेन टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने क्रेन को रोका तो ड्राइवर भाग गया। महिला को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक महिला के पास एक बैग मिला है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है खबर लिखे जाने तक महिला की पहचान नहीं हो सकी। एरोड्रम पुलिस ने क्रेन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसी प्रकार बीती रात सुपर कॉरिडोर चौराहे पर कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दिलीप पिता राम प्रसाद पवार और जितेंद्र पिता कन्हैया लाल राठौर घायल हो गए पुलिस ने कारचालक के खिलाफ केस दर्ज किया।
दुर्घटना में घायल अधेड़ की मौत
विष्णु पिता बाबूलाल चौहान 57 साल निवासी मांगलिया की उपचार के दौरान बड़े अस्पताल में मौत हो गई। वह चार दिन पहले दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।