Crime: मंदसौर का तस्कर एम डी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से लगभग करीब 12.68 ग्राम अवैध मादक पदार्थ

Mandsaur smuggler arrested with MD drugs
Mandsaur smuggler arrested with MD drugs

इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।

क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा संदिग्ध की चेकिंग करते भण्डारी ब्रिज के नीचे 01 णव्यक्ति संदिग्ध दिखा जो शासकीय वाहन को देख घबराने लगा, जिन्हे रोका, जिससे पूछताछ पर आरोपी के द्वारा अपना नाम (1)अभिमन्यु राजपूत उम्र 31 निवासी सोनकच थाना सोनकच जिला देवास आरोपी इवेंट मैनेजमेंट में ट्रांसपोर्ट व्हीकल उपलब्ध कराने का काम करता है ।

कक्षा 12 वी तक पढ़ायी की है । आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया जल्द रुपये कमाने की नियत से अवैध मादक पदार्थ सस्ते में खरीदीकर महंगे दामों पर नशे के आदि लोगों बिक्री करने का कार्य करना कबूला है।आरोपी के कब्जे से 12.68 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “MD” जप्त कर, आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 138/25 धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।