बड़ी कार्रवाई 11 दुकानें ध्वस्त-करोड़ों रुपये मूल्य की शासकीय जमीन मुक्त

11 shops built by encroaching land were demolished in indore
11 shops built by encroaching land were demolished in indore

इंदौर जिले में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन के अमले द्वारा अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी सिलसिले में आज एक बड़ी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में ग्राम पिपल्याकुमार स्थित भूमि खसरा क्रमांक 294 में अतिक्रमण कर बनायी गई 11 दुकानों को ध्वस्त किया गया। इस कार्रवाई में 12 हजार वर्गफीट शासकीय जमीन अतिक्रमण मुक्त करायी गई। इसका बाजार मूल्य 25 करोड़ रुपये से अधिक है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए रहमत अली पटेल निवासी खजराना इंदौर के वीडिओ को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी जूनी इंदौर श्री प्रदीप सोनी को जाँच के निर्देश दिए थे। श्री प्रदीप सोनी ने बताया कि इस संबंध में तहसीलदार जूनी इंदौर श्रीमती प्रीति भिसे व राजस्व निरीक्षक व हल्का पटवारी द्वारा जाँच की गई।

जिसमें ग्राम पिपल्याकुमार स्थित भूमि खसरा क्रमांक 294 शासकीय भूमि के रूप में राजस्व अभिलेखों में दर्ज पायी गई। उक्त भूमि पर अमजद पिता रहमत अली पटेल निवासी खजराना इंदौर द्वारा 11 दुकानों का निर्माण कर अतिक्रमण किया जाना पाया गया । जाँच उपरांत न्यायालय तहसीलदार जूनी इंदौर द्वारा बेदखली आदेश पारित कर अतिक्रमणकर्ता अमजद पिता रहमत पटेल पर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किये जाने से एक लाख रुपये का अर्थदंड भी आधिरोपित किया गया।

प्रकरण में आज कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में जिला प्रशासन के अमले, नगर निगम की रिमव्हूवल टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करते हुए 11 दुकानों को ध्वस्त किया गया। श्री सोनी ने बताया कि कार्रवाई में 12 हजार वर्गफीट शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया । इस भूमि का बाजार मूल्य 25 करोड़ रुपये से अधिक है। उन्होंने बताया कि इस भूमि को सुरक्षित करने के लिए फैंसिंग भी करायी जायेगी।

source – pro