एक दिवसीय रोजगार मेले का हुआ आयोजन

One day job fair organized in indore
One day job fair organized in indore

इंदौर मध्यप्रदेश शासन और जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बेरोजगार युवक-युवतियों को एक छत के नीचे रोजगार और स्वरोजगार देने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय, आई टी आई और जिला उद्योग केंद्र इंदौर के सामूहिक प्रयास से आज औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान इन्दौर में एक दिवसीय रोजगार मेले (युवा संगम) का आयोजन किया गया।

युवा संगम कार्यक्रम में कुल 18 कंपनीयों के 550 विभिन्न रिक्त पदों की पूर्ति हेतु इनके प्रतिनिधियों द्वारा साक्षात्कार लेकर रोजगार और अप्रेंटिनशिप हेतु प्रारम्भिक रूप से चयन किया गया। इस युवा संगम कार्यक्रम में कुल 514 आवेदक/आवेदिकाओं (128 आवेदिका एवं 386 आवेदक) ने अपना पंजीयन कराया।

उप संचालक रोजगार श्री पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि युवा संगम कार्यक्रम में 18 कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा कुल 294 (84 युवतियों और 210 युवकों) का प्रारंभिक रूप से एचआर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, डिजिटल मार्केटिंग, टेलीकॉलर, बेक ऑफिस, पैकर, ट्रेनी, वाहन चालक, लेखपाल, फीटर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, कोपा. टर्नर, आपरेटर आदि पदों के लिए चयन किया गया ।

जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों द्वारा स्वरोजगार के इच्छुक 54 आवेदकों को शासन द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी एवं मार्गदर्शन दिया जाकर स्वरोजगार हेतु प्रकरण तैयार करने हेतु प्रेरित किया गया। One day job fair organized in indore

साथ ही शासन की अप्रेन्टिनशिप योजना अंतर्गत 08 आवेदकों का चयन कर कंपनी में भेजे गये। साथ ही इस अवसर पर शासन के नवीन निर्देश अनुसार युवा संगम अंतर्गत आये आवेदकों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य विभाग से टीम बुलाकर 30 आवेदकों का परीक्षण कर आभा कार्ड बनवाया गया। इसके साथ ही उमंग स्वास्थ्य क्लिनिक के परामर्शदाता द्वारा काउंसलिंग भी की गई। रोजगार विभाग, आईटीआई, जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी-कर्मचारियों ने कार्यक्रम में सहभागिता कर सफलतापूर्वक कार्यक्रम संपन्न कराया। संभागीय आईटीआई के प्राचार्य श्री जी एस शाजापुरकर ने सभी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।

source – pro