पोरवाल युवा संगठन की राष्ट्रीय बैठक 6 जुलाई को नागदा में

युवाओ के लिए शिक्षा,रोजगार,विवाह पर बनेगी वार्षिक कार्ययोजना

मन्दसौर- अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन की राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारियो की प्रथम त्रैमासिक बैठक आगामी 6 जुलाई 2025 रविवार को भगवान बद्रीविशाल की पावन धरा नागदा में संपन्न होने जा रही है। बैठक मे मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों से जांगड़ा पोरवाल समाज के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी सम्मिलित होंगे।

राष्ट्रीय और प्रदेश निर्वाचन के पश्चात नव नियुक्त सभी पदाधिकारी की यह प्रधम बैठक है। बैठक मे सभी अपेक्षित पदाधिकारियो को नियुक्ति पत्र प्रदान कर आगामी 3 वर्ष के लिए विभिन्न दायित्व सौंपे जाएंगे। साथ ही बैठक के एजेण्डे के अनुसार महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सभी युवाओं की राय, विचार सुझाव लेकर वार्षिक कार्य योजना तैयार की जाएगी।

अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री जगदीश काला मंदसौर ने बताया कि संगठन की यह प्रथम बैठक संगठन को नई दिशा एवं दिशा प्रदान करने में मिल का पत्थर साबित होगी।
संगठन के सभी क्षेत्रों से आने वाले नव नियुक्त राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियो को बैठक का आमंत्रण-पत्र डाक के माध्यम से उनके निवास पते पर भेजे जा चुके हैं।
साथ ही यह बैठक संगठन के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष- मप्र जितेन्द्र काला आलोट, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष-अंकित पोरवाल चौमहला, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष- पवन शाह अहमदाबाद के साथ ही पूर्व राष्ट्रीय एवं प्रदेश अध्यक्षों की गरिमापूर्ण उपस्थिति और महासभा के सरक्षक बंशीलाल धनोतिया, युवा संगठन के संस्थापक राजेंद्र संघवी, संरक्षक गोविंद डबकरा युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र उदिया के मुख्य आतिथ्य में प्रदेश अध्यक्ष पंकज पोरवाल नागदा के विशेष सहयोग से संपन्न होने जा रही है।

संगठन की इस अनुशासनात्मक कार्यशाला में सर्वानुमति से संगठन के वार्षिक गतिविधि कैलेंडर को तय करना, पोरवाल युवा संगठन में संगठन के अनुशासन एवं क्रियान्वयन पर चिंतन करना, नगर इकाई तहसील जिला इकाई को प्रत्येक ग्राम पंचायत को जोड़कर गठित करना, युवाओं के साथ-साथ प्रदेश स्तर तक पोरवाल युवती संगठन का नवीन गठन करना, समाज के युवाओं की विभिन्न कठिनाइयों जैसे- शिक्षा, रोजगार, चिकित्सा, आदि हेतु प्रकोष्ठ का गठन करना, साथ ही अंतर्जातीय विवाह जैसे तेजी से बढ़ते चलन पर संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका तय करना इस बैठक का मुख्य उद्देश्य रखा गया है।

प्रथम त्रैमासिक राष्ट्रीय बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से 150 से अधिक पदाधिकारी सम्मिलित होंगे, जिसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र क्षेत्र के पदाधिकारी लिखित में अपने-अपने सुझाव लेकर बैठक में सहभागिता करेंगे।

अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन लगातार वर्ष 2003 से संगठन का विस्तार करने के साथ-साथ युवाओं की एक सशक्त टीम तैयार कर रहा है, जो सामाजिक, धार्मिक और राष्ट्रीय सेवा कार्यों में तन मन धन से सदैव तैयार रहे।
संगठन कोरोना काल में भी अपनी सेवाएं निस्वार्थ भाव से दे चुका है, साथ ही प्रतिवर्ष रक्तदान महादान, वैवाहिक परिचय, युवा रोजगार अभियान, आपातकालीन चिकित्सा सहायता, आपातकालीन ब्लड बैंक,जैसी अनेक छोटी-छोटी सेवाओं के माध्यम से संगठन ग्राम पंचायत स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक विगत 23 वर्षों से निरंतर कार्य कर रहा है।

✍️📖🤝
जगदीश काला मन्दसौर
राष्ट्रीय महामंत्री
अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन