कावड़ यात्रा मार्ग पर दुकानों-ढाबों पर लगाना होंगे पहचान पत्र

ऐसा नहीं करने पर 2 लाख रुपए तक का जुर्माना

Identity cards will have to be put up at shops and dhabas on the Kavad Yatra route
Identity cards will have to be put up at shops and dhabas on the Kavad Yatra route

देहरादून। कांवड़ यात्रा से पहले उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने ढाबों, रेस्टोरेंट्स और खाने-पीने की सभी दुकानों के लिए नया फरमान जारी किया है। कांवड़ यात्रा के रूट्स की दुकानों के मालिकों को लाइसेंस पंजीकरण से लेकर नाम और आईडी तक को प्रदर्शित करना होगा।

सरकार का कहना है कि जो ऐसा नहीं करेगा, वो दुकानें और ढाबे बंद कर दिए जाएंगे। इसके अलावा सरकार की तरफ से 2 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा। दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने मंगलवार को कहा कि यह कदम लाखों श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुरक्षित भोजन सुनिश्चित करने के लिए सख्ती से लागू किया जाएगा। सरकार द्वारा कहा गया कि सरकार खाद्य सुरक्षा की निगरानी के लिए एक व्यापक निगरानी अभियान भी शुरू करेगी। बता दें कि इस बार कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू होगी। Kavad Yatra 2025