समाजवादी इंदिरा नगर के 127 मकान टूटेंगे
एमआर 6 रोड की जद में आए, रहवासियों ने मांगी संस्था की रिक्त जमीन

इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 में आने वाले समाजवादी इंदिरा नगर में इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा एमआर 6 रोड का निर्माण किया जाएगा। मास्टर प्लान में शामिल यह रोड चंदन नगर से शुरू होकर गंगवाल बस स्टैंड के समीप मालव कन्या स्कूल तक बनाया जाना प्रस्तावित है। रोड निर्माण के लिए टैंडर बुलाए गए हैं। रोड बनाने में समाजवादी इंदिरा नगर के 127 मकान पूरी तरह जद में आ रहे हैं।
इन मकानों को तोडऩे के नोटिस भी जारी हो चुके हैं। क्षेत्र के रहवासियों की मांग है कि वे विकास कार्य के विरोधी नहीं है। खुद भी चौड़ी सडक़ निर्माण कार्य का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन उनके आशियाने उजाडऩे से पहले उन्हें उचित स्थान पर विस्थापित किया जाए। रहवासियों ने समीप ही रिक्त पड़ी झुग्गी झोपड़ी गृह निर्माण संस्था की जमीन मांगी है। संस्था ने ही रहवासियों को धोखे में रखकर उन्हें मास्टर प्लान की रोड पर प्लाट बेच दिए थे। लोग मास्टर प्लान से अनजान थे, इसलिए प्लाट खरीदकर अपने मकान बना लिए।
रहवाही गोविंद राठौर का कहना है कि प्राधिकरण की योजना से समाजवादी इंदिरा नगर में सडक़ के एक ओर के सम्पूर्ण मकान पूरे खत्म हो जाएंगे। यहां अधिकांश मध्यमवर्गीय लोग निवास करते हैं, जो प्राइवेट नौकरी कर अपना परिवार चला रहे हैं। आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं होने से कई रहवासी दोबारा मकान नहीं बना सकते। पूरे मकान टूट जाने से उनके सामने सिर छुपाने का संकट खड़ा हो जाएगा। यहां 45 मीटर चौड़ी सडक़ बनाई जाएगी। इस सडक़ के बनने से गंगवाल बस स्टैंड का दबाव कम हो सकेगा। लोग एमओजी लाइंस से न होकर इस आंतरिक मार्ग से आवाजाही कर सकेंगे। रहवासियों ने अपनी पीड़ा संभागायुक्त दीपकसिंह, कलेक्टर आशीषसिंह, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के समक्ष जताई। सभी ने रहवासियों को आश्वासन दिया है। आश्वासन के बाद विस्थापन को लेकर उचित स्थान को लेकर प्रशासन की ओर से कोई जबाव नहीं मिला है, इससे रहवासियों में अभी भी अपने मकान टूटने को लेकर भय बना हुआ है।