फर्जी शेयर एडवाइजरी कंपनी के कॉल सेंटर पर की गई छापामार कार्यवाही

इंदौर शहर में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध क्राइम ब्रांच इंदौर के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में प्रभावी कार्यवाही लगातार की जा रही है। इसी अनुक्रम में फरियादी प्रदीप बंसल निवासी इंदौर के द्वारा क्राईम ब्रांच में शिकायत की गई थी कि उन्हें अज्ञात नंबर से कॉल कर कहा कि धनलक्ष्मी सिक्योरिटीज एडवायजरी कम्पनी से बात कर रहे और mcx शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कराते है और हमारी कम्पनी सेबी रजिस्टर्ड है, आपको कई गुना प्रॉफिट करवाकर देंगे, फरियादी द्वारा विश्वास करके आरोपियों के द्वारा बताए वेबसाइट और ऐप पर 10 हजार इन्वेस्ट किए और आरोपियों के द्वारा कोई प्रॉफिट नही देखकर उसके साथ धोखाधड़ी की गई जिसपर क्राईम ब्रांच के द्वारा थाना अपराध शाखा जिला इंदौर में अपराध क्रमांक 93/2025 धारा 318(4), 316(5), 61(2) BNS का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा तकनीकी एवं मुखबिर सूचना पर ट्रेजर आइलैंड के सामने क्लासिक सेंटर के फोर्थ फ्लोर स्थित फ्लैट क्रमांक 402 छापामार कार्यवाही करते फर्जी शेयर एडवाइजरी कंपनी धनलक्ष्मी सिक्योरिटीज संचालित होना पाई गई जहां से आरोपी , सचिन उतरकर, एवं आलोक कुमार सिंह को मौके से एवं बाद में , तुषार उर्फ राघव गिरफ्तार किया गया।आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ करते बताया कि आरोपी सचिन, आलोक और तुषार उर्फ राघव के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से फर्जी शेयर एडवाइजरी कंपनी धनलक्ष्मी सिक्योरिटीज संचालित करना कबूला। आरोपियों के द्वारा फरियादी को mcx ट्रेडिंग में कई गुना मुनाफे का कहकर फर्जी डीमैट अकाउंट खुलवाकर i d पासवर्ड देते हुए फर्जी वेबसाईट एवं ऐप के माध्यम से 10 हजार इन्वेस्ट करवाए और फरियादी को 1 लाख रुपए प्रॉफिट दिखाया जब आवेदक के द्वारा 1 लाख रुपए प्रॉफिट विड्रॉल करना चाहा तो आरोपी के द्वारा 01 लाख और इन्वेस्ट करने को कहा गया तब फरियादी समझ गया कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई और अपने 10 हजार रूपये वापस मांगे तो आरोपियों के द्वारा वेबसाइट से फरियादी की आईडी डिलीट कर दी गई और सम्पर्क नंबर ब्लॉक कर आरोपियों के द्वारा फरियादी के साथ धोखाधड़ी की गई।
Also Read – आतंकी सैफुल्लाह खालिद को पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हलाक कर दिया
आरोपियों के द्वारा लिंक भेजकर ग्राहकों को वेबसाईट एवं ऐप के माध्यम से फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म दिखाया जाता था जहां ग्राहकों के द्वारा किए गए इन्वेस्ट रुपयों को कई गुना प्रॉफिट शो होता था पर प्रॉफिट विड्रॉल नहीं होता था और आरोपी गैंग धोखाधड़ी करती थी।
उक्त आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर विस्तृत पूछताछ करते हुए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है जिसमें कई खुलासे होने की संभावना है आरोपी सचिन उतरकर उम्र 46 वर्ष वर्तमान निवासी मनन अपार्टमेंट चौराहा बंगाली चौराहा के पास इंदौर स्थाई निवासी मुंबई (महाराष्ट्र)
आरोपी उक्त फर्जी एडवाइजरी कम्पनी में मैनेजर है, बीकॉम तक पढ़ा है, ग्राहकों को ट्रेडिंग हेतु कन्वेंस करने का कार्य आरोपी के द्वारा करना कबूला गया।आलोक कुमार सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी अमृत पैलेस लसुड़िया इंदौर
आरोपी उक्त फर्जी एडवाइजरी कम्पनी में पार्टनर है, Be इंजीनियर की पढ़ाई की है, ग्राहकों से पेमेंट प्राप्त करने सहित फंड मैनेजमेंट करना करना उसका काम है।तुषार उर्फ राघव बड़ोलिया उम्र 22 वर्ष वर्ष निवासी गजानंद कॉलोनी जिला देवास
{BSC पढ़ाई की है और उक्त फ्लैट आरोपी के द्वारा किराए पर ले जाकर अपने साथी आरोपियों के साथ ठगी की वारदात करना कबूला। आरोपियों के कब्जे से 16 मोबाइल मय सिमकार्ड, 02 लैपटॉप, 01 हार्ड डिस्क, 02 वाईफाई राउटर, 04 रजिस्टर ,नोटपैड, 300 पेजों का डेटा आदि जप्त किया गया।