खजराना गणेश मंदिर में बनेगा दर्शन कॉरिडोर

Darshan corridor will be built in Khajrana Ganesh temple
Darshan corridor will be built in Khajrana Ganesh temple

इन्दौर। विश्व प्रसिद्ध भगवान खजराना गणेश मंदिर में हर साल कुछ न कुछ नया होता रहता है। नए नए विकास कार्यों के साथ भक्तों को और अधिक सुविधाएं प्रबंधन समिति द्वारा दी जाती है। अब मास्टर प्लान के तहत शिर्डी, तिरूपति बालाजी की तर्ज खजराना मंदिर में भी दर्शन कॉरिडोर बनाया जाएगा जिसमें भक्तों को स्क्रीन, कुर्सी, पानी जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी। इसके अलावा लेंड स्केपिंग के तहत भी कई नए कार्य किये जाएंगे। दुकानों के बीच शेड भी बनेगा जिससे बारिश, गर्मी में भक्तों को राहत रहेगी।

शहर के सरकारी मंदिर खजराना गणेश में अब मास्टर प्लान के तहत कई विकास कार्य किये जाएंगे जिस पर करोड़ों रूपये खर्च होंगे। मिली जानकारी के अनुसार यहां तिरूपति बालाजी और शिर्डी के सांई बाबा मंदिर की तर्ज पर ही अब इन्दौर में भी खजराना मंदिर में भक्तों को दर्शन का लाभ मिलेगा। दर्शन कॉरिडोर यहां बनाया जाएगा जिसमें भक्त भीड़ होने या आवश्यकतानुसार रूक सकेंगे और पानी, कूलर आदि की सुविधा होगी। लाइव दर्शन के लिए बड़े स्क्रीन भी यहां लगाए जाएंगे। Khajrana Ganesh temple

इसके अलावा लेंड स्केपिंग कर सौंदर्यीकरण कार्य किया जाएगा। दुकानेां के बीच शेड भी लगेंगे जिससे धूप और बारिश में भक्तों को राहत रहेगी। मंदिर में देश विदेश से हर साल लाखों भक्त दर्शन को आते हैं और नया साल, तिल चतुर्थी और गणेश चतुर्थी पर कुछ ही दिनों में कुल 15 से 20 लाख भक्त पहुंचते हैं। हर बुधवार, रविवार को भी यहां भारी भीड़ उमड़ती हैं।

Also Read – शहर में यातायात प्रबंधन में सराहनीय कार्य करो और इनाम पाओ 05 पुलिस कर्मियों को मिला पारितोषिक

हर माह 30 लाख का आता है

मंदिर में आने वाले भक्त बढ़चढक़र दान करते हैं। बताया गया है कि हर माह 25 से 30 लाख रूपये दान राशि आती है। परिसर में करीब 30 दान पेटियां हैं जिनमें नोट, सिक्के के अलावा गहने, सोना, चांदी विदेशी मुद्रा और मनोकामना संबंधी पर्ची भी रहती है। हर तीन से चार माह में दान पेटियों की राशि की गणना की जाती है।