Sports News: मल्लखंभ में मध्यप्रदेश की बादशाहत

Khelo India Youth Games 2025 (Bihar)
Khelo India Youth Games 2025 (Bihar)

उज्जैन। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के दूसरे दिन मध्यप्रदेश की महिला मल्लखंभ टीम ने इतिहास रचते हुए स्वर्ण पदक जीतकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। यह प्रतियोगिता 5 से 8 मई तक बिहार के गया ज़िले में आयोजित की जा रही है।

मध्यप्रदेश की टीम की प्रतिभाशाली खिलाड़ी – सिद्धि गुप्ता, इशिका नारोलिया, अनुष्का नायक, वीरा राठौड़, माही राठौड़ और मानसी बंबोरिया – ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 82.40 अंकों के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। महाराष्ट्र की टीम को 82.00 अंकों के साथ रजत पदक और तमिलनाडु को 80.15 अंकों के साथ कांस्य पदक प्राप्त हुआ। इस गौरवमयी उपलब्धि का श्रेय द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित कोच श्री योगेश मालवीय के कुशल एवं उत्कृष्ट मार्गदर्शन को जाता है।

Also Read – सराफा में बंगाली कारीगरों का होगा पुलिस वेरीफिकेशन

इस अवसर पर असिस्टेंट डायरेक्टर, खेल एवं युवा कल्याण श्री प्रदीप अस्तेया, विक्रम एवं विश्वामित्र अवॉर्डी डॉ. आशीष मेहता, टीम मैनेजर श्री संतोष राठौड़, प्रशिक्षक चंद्रशेखर चौहान, भारत सिंह बांधेवाल, शिवांश कौशल, श्वेता चौहान तथा राष्ट्रीय अंपायर दर्शनी त्रिपाठी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर कंपटीशन मैनेजर श्री अनिल पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश वर्षों से मल्लखंभ के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं हों या अंतरराष्ट्रीय मंच, मध्यप्रदेश के खिलाडय़िों ने हमेशा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

यहाँ के प्रशिक्षण केंद्र, कोचिंग व्यवस्था, खिलाडय़िों की मेहनत एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खिलाडय़िों को दिए जा रहे विशेष प्रोत्साहन ने मध्यप्रदेश को मल्लखंभ में देश की राजधानी बना दिया है। मध्यप्रदेश टीम की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर खेल मंत्री श्री विश्वास सारंग, खेल संचालक श्री राकेश कुमार गुप्ता, असिस्टेंट डायरेक्टर श्री बी. एस. यादव तथा मल्लखंभ एसोसिएशन के श्री किशोरी शरण श्रीवास्तव ने टीम को शुभकामनाएं दीं।