भाजपा के नरेंद्र सलूजा की हार्ट अटैक से मौत

narendra saluja death
narendra saluja death

बीजेपी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बुधवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। इससे पहले सलूजा कांग्रेस में रहते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया को-ऑर्डिनेटर रह चुके थे।

जानकारी के मुताबिक वे मंगलवार रात को सीहोर के एक रिसोर्ट में शादी समारोह में शामिल हुए थे। बुधवार सुबह उनकी तबीयत खराब हो गई। सीहोर से लौटते समय भी उन्हें दिक्कत हो रही थी।

दोस्तों ने उन्हें हॉस्पिटल में दिखाने के लिए कहा तो उन्होंने कहा, कुछ नहीं बस एसिडिटी है। वे दोपहर घर पहुंचे और बेहोश हो गए। इसके बाद परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Source – bhaskar