एक दिन में 36 प्रकरण पंजीबद्ध कर 4.50 लाख रूपये कीमत की 370 लीटर अवैध मदिरा तथा दो वाहन किए जप्त

370 liters of illegal liquor and two vehicles seized
370 liters of illegal liquor and two vehicles seized

इंदौर लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत कलेक्टर श्री आशीष सिंह के आदेश एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री मनीष खरे के निर्देशन में आबकारी विभाग इंदौर द्वारा अवैध मदिरा के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।

इसी कड़ी में गत सोमवार को आबकारी वृत मालवा मिल अ प्रभारी उप निरीक्षक श्री महेश पटेल द्वारा कार्यवाही करते हुए पोलोग्राउंड के पास इंडस्ट्रियल एरिया में रोड पर एक एक्टिवा से 12 बोतल व्हिस्की परिवहन करते हुए संतोष पिता ताराचंद को पकड़ा गया। इसी के साथ मरीमाता चौराहे के पास मेन रोड पर एक हीरो प्लेजर से 50 पाव देशी मदिरा प्लेन के परिवहन करते हुए आरोपी पीयूष पिता कैलाश को पकड़ा गया।

Also Read – सी-विजिल एप” पर उल्लंघन की मिली 3 हजार 757 शिकायतें

दोनों वाहन और मदिरा जप्त कर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क के प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये । कार्यवाही में आरक्षक निहाल सिंह बुंदेला, रुचिर दूर्वे, मुकेश चौहान, विनीता नगराज सम्मिलित थे।

इन कार्यवाही को सम्मिलित करते हुए सोमवार को जिले के समस्त वृत्तों में की गयी कार्यवाही में कुल 36 प्रकरण पंजीबद्ध कर 370 लीटर मदिरा जप्त की गई तथा 2415 लीटर महुआ लहान जप्त कर मौके पर नष्ट किया गया । मदिरा के अवैध परिवहन में 2 दोपहिया वाहन भी जप्त किये गए । जप्त समस्त सामग्री का बाजार मूल्य 4.50 लाख रुपये है । विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन, संग्रहण और विक्रय पर लगातार कार्यवाही जारी है ।

Source – Indore PRO