थाना तेजाजीनगर स्थित प्राइम पार्क कालोनी में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश, 4 आरोपी धराए

इन्दौर शहर में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने व चोरी नकबजनी आदि की घटनाओ को रोकने हेतु पुलिस आयुक्त इंदौर श्री राकेश गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर श्री अमित सिंह एवं पुलिस उपायुक्त जोन -01 इंदौर श्री विनोद मीना प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

दिनांक 23.03.2024 को फरियादी जितेन्द्र पिता स्वं श्रीचंद परियानी उम्र 35 साल निवासी 91 प्राईम पार्क कालोनी लिम्बोदी खण्डवा रोड़ इन्दौर ने थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मकान का पुननिर्माण का काम पिछले करीब एक माह से चल रहा था, दिनांक 20.03.2024 को उक्त मकान के दो पुराने लोहे के गेट मकान के बाहर दीवाल से लगे रखे थे जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया था फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर से थाना तेजाजीनगर पर अपराध धारा 379 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों व चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु दिये निर्देशो के तारतम्य में अति. पुलिस उपायुक्त जोन -01 श्री आलोक कुमार शर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग आजाद नगर श्री आशीष पटेल द्वारा थाना प्रभारी थाना तेजाजी नगर श्री करणदीपसिंह को चोरी की घटना में अज्ञात आरोपीयो की पतारसी हेतु थाना प्रभारी तेजाजीनगर करणदीप सिंह (भापुसे) के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर लगाया गया। टीम द्वारा घटना स्थल के पास मिले सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपियो की पतारसी कर कुल 04 आरोपियों को पकड़ा किया गया, जिनसे नाम व पता पूछते अपने नाम 1. मनीष सिसोदिया उम्र 19 साल निवासी – भोलेनाथ मंदिर के सामने खंडवा रोड इंदौर 2. आकाश उर्फ पागल शिंदे उम्र 22 साल निवासी भावना नगर खंडवा रोड इंदौर 3. प्रवीण उर्फ पारस अलोने उम्र 23 साल निवासी भावना नगर गेट खंडवा नाका इंदौर 4. रोहित उर्फ अक्षय गटैय्या उम्र 20 साल निवासी – गणेश नगर भंवरकुंआ इंदौर का होना बताया । उक्त आरोपियो द्वारा नशे की लत को पूरा करने के लिये चोरी किये गये 02 लोहे के गेट को चुराकर भंगार खरीदने वाले दीपक व रविन्द्र को बेंचना बताया जिनसे चोरी गये गेट को जप्त किया जाकर दोनो को आरोपी बनाया गया है।crime news indore

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से चोरी किया गया माल सहित घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है ।और आरोपियों के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है तथा अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।crime news indore

उक्त कार्यवाही में तेजाजीनगर थाना प्रभारी करदीप सिंह (भा.पु.से.), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप यादव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रविराज सिंह बैस, प्र.आर. देवेन्द्र सिंह परिहार, प्र.आर. 251 वसीम, आर.एस. दीपेंद्र राणा, आर.के. गोविंदा गार्गे, आर.के. अंकित भदोरिया, नगर सैनिक 514 शुभम की सराहनीय भूमिका रही।