11 मई स्थापना दिवस

– अहमदाबाद
अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के 21 वे स्थापना दिवस के अवसर पर आज अहमदाबाद युवा संगठन के सदस्यों द्वारा कठवाड़ा अहमदाबाद स्थित आस्था मातृ मंदिर में वृद्ध माताओं का आशिर्वाद लेकर मनाया गया। माताओं ने सभी युवाओं को आशिर्वाद दिया आपका संगठन और भी मजबूत हो आप सभी ऐसे ही साथ मिलकर समाजसेवा करते रहो।
युवा संगठन के सभी सदस्यों ने सभी माताओं का आभार माना।