Big News: केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट से 10 मजदूरों की मौत

10 workers killed in massive explosion in chemical factory
10 workers killed in massive explosion in chemical factory

हैदराबाद तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के निकट संगारेड्डी के पशमिलाराम इंडस्ट्रियल एस्टेट में सोमवार सुबह एक केमिकल फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट से कम से कम 10 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा सिगाची फार्मा कंपनी में उस समय हुआ जब फैक्ट्री के रिएक्टर में तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। विस्फोट के साथ ही तेज आग फैल गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कई मजदूर जान बचाने के लिए भागते नजर आए।

हादसा जिले के पाशमिलारम औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सिगाची केमिकल इंडस्ट्री में सुबह लगभग 7 बजे हुआ। घटना पर तेलंगाना फायर डिपार्टमेंट ने बताया, कि मौके पर 11 दमकल गाड़ियां और कई एंबुलेंस तैनात की गई हैं। अब तक 14 घायलों को फैक्ट्री से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में जहां 10 मजदूरों की मौत हो गई, जिसकी फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है वहीं करीब 20 लोगों के घायल होने की खबर है। कुछ श्रमिकों के अंदर फंसे होने की आशंका बनी हुई है। पुलिस और फायर अधिकारियों ने पुष्टि की है कि घटना का कारण रिएक्टर विस्फोट ही प्रतीत होता है। सीनियर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। explosion in chemical factory

हादसे के बाद फैक्ट्री के आस-पास दहशत

घटना के बाद से पशमिलाराम औद्योगिक क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने सुरक्षा उपायों की कमी और औद्योगिक लापरवाही को लेकर चिंता जाहिर की है। यह हादसा चेरलापल्ली में दो महीने पहले हुए तेल टैंकर में आग की घटना के बाद सामने आया है। लगातार हो रही ऐसी घटनाएं औद्योगिक सुरक्षा प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।

source – ems